जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले थे। इससे नाराज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को ही कर्फ्यू माना जाए। अगर नागरिकों से इसे गंभीरता से नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। इसके बाद मंगलवार सुबह जयपुर, कोटा की सड़कों पर सन्नाटा दिखा। राजधानी में दवा, दूध और जरूरी सामान की दुकानें खुली हैं। लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। गाड़ियों और पैदल निकल रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर महामारी रोग कानून-1897 के उल्लंघन का केस दर्ज हो रहा है। यह आईपीसी की धारा-188 के तहत दंडनीय अपराध है। इसे तोड़ने वालों को 6 महीने तक की जेल या एक हजार रुपए जुर्माना या दोनों सजाएं साथ हो सकती हैं। केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू किया जाए। लोग नहीं मानें तो अन्य राज्याें में भी जल्द कर्फ्यू लग सकता है।
सख्त हुई सरकार
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार से निजी वाहनों यानी कार और बाइक पर भी रोक लगा दी है। स्टेट हाइवे बंद कर दिया गया है, ताकि लोग एक शहर से दूसरे शहरों में न आएं। रात 12:00 बजे से स्टेट हाइवे पर बने टोल प्लाजा भी बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर भी लोगों को छूट दी जा रही है। जयपुर में जगह-जगह पुलिस ने चेक पोस्ट बनाए हैं। आईकार्ड देखकर ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है। इनमें सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग हैं। सबसे ज्यादा भीड़ सरकारी डिस्पेंसरी पर नजर आई। यहां भी लोग एहतियात बरतते नजर आए और एक-दूसरे के बीच करीब एक मीटर की दूरी रखी।
सोमवार को चार नए पॉजिटिव मामले
प्रदेश में सोमवार को प्रतापगढ़ और जोधपुर में 2-2 पॉजिटिव मिले। जोधपुर के दोनों संक्रमित एक दिन पहले पॉजिविव पाए गए युवक के रिश्तेदार हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32 पहुंच गई है। इस बीच, राज्य सरकार ने लॉकडाउन में गरीब परिवारों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है। इसमें 1.41 करोड़ परिवारों को एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 13 केस
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 13 मामले मिले हैं। जयपुर में 8, झुंझुनूं में 4, जोधपुर में 3, प्रतापगढ़ में 2 और पाली व सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है। जोधपुर में 2 दिन में 3 केस सामने आए।
जयपुर चारदीवारी में घूमते दिखे लोग
लॉकडाउन के बावजूद जयपुर चारदीवारी में सड़कों पर दुपहिया वाहन और गाड़ियां घूमती रहीं। इस बीच पुलिस ने नाके लगाकर वाहन चालकों को रोका। इनमें से ज्यादातर वाहन चालकों ने कहा कि हम हॉस्पिटल जा रहे हैं।ज्यादातर के हाथ में दवाई की पर्ची नजर आई। ऐसे भी वाहन चालक नजर आए जो सिर्फ डिस्काउंट के चक्कर में इधर-उधर घूम रहे थे। वहीं, कुछ कहते दिखे कि मैं किसी से मिलने जा रहा हूं। वहीं एक फूड डिलिवरी बॉय ने कहा कि मैं पब्लिक की सेवा कर रहा हूं।
पुलिसवालों ने काटे चालान
सरकार की सख्ती के बावजूद जयपुुर और अलवर में लोग सड़कों पर घूमते दिखे। इसके चलते पुलिस को चालानी कार्रवाई करनी पड़ी। अलवर के भगत सिंह चौराहे पर पुलिस काफी देर लोगों के चालान काटती रही। जिसके कारण यहां भीड़ भी जुट गई।