घबराए नहीं; दो दिन पहले 50 रुपए किलो बिका आलू 25 रुपए पर आया

जयपुर। शहर में सभी जगह फल व सब्जी मंडियां खुलीं। जनता कर्फ्यू के बाद किसी भी सब्जी की किल्लत नहीं। भावों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई। 3 दिन पहले आलू व टमाटर के 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो भाव पहुंच गया था। सोमवार को यह 20 से 25 रुपए प्रतिकिलो में बेचा गया।


जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि प्रशासन ने जो समय दिया उसी के हिसाब से मंडी में थोक कारोबार चला है। मुहाना मंडी में रात 12 बजे बाद बाहर से अाने वाली सब्जियों की गाड़ियों को एंट्री दी गई। थाेक भाव ताे कम हुए है लेकिन गली गली में ठेले पर सब्जियां बेचने वालाें ने मन के भाव से सब्जियाें का बेचान कर रहे है। प्रशासन का कहना है कि अगर प्रचलित भावाें से ज्यादा में कहीं पर भी सब्जियां बेची जाएगी ताे उन पर कार्रवाई की जाएगी। 



 














































गोभी



10 से 12    



टमाटर



12 से 14



लौकी



10 से 12



मिर्च



10 से 15



धनिया



50-55



पालक



20 से 25



टिंडा



30 से 35  


भिंडी30 से 35
आलू

25 से 30


प्याज30

मुहाना मंडी के सचिव करण सिंह ने बताया कि सब्जियों की आवक पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। सभी सब्जियों को मिलाकर पहले से 20 टन कम आवक हुई है। पहले से भी मंडी में सब्जियां थी। बाजार में कोई किल्लत नहीं रही।


Popular posts
फैक्ट्री बंद हुई तो 5 माह की गर्भवती भीलवाड़ा से पैदल ही यूपी के लिए निकली, ढाई दिन में जयपुर पहुंची, अब शेल्टर होम में मिली जगह
राजस्थान में 33 हुई मरीजों की संख्या, आज से नहीं चलेंगे निजी वाहन, स्टेट हाईवे बंद
Image
केन्द्र और राज्य सरकारें सात साल या इससे कम की सजा वाले बंदियों को पैरोल पर छोड़ें: सुप्रीम कोर्ट
गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
Image
मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कोरोना मरीज मिला तो सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रामगंज के कर्मचारियों की एंट्री रोकी