ग्वालियर से आधे दाम पर खरीद कर लाए नकली नोट अलवर में चलाने की फिराक में थे


अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने नकली नोटों काे चलाने की फिराक में घूम रहे दो जनों जगदीश सिंधी व इशाक फकीर को गिरफ्तार कर उनसे 41 हजार 750 रुपए रुपए के नकली नोट बरामद किए है। ये लोग इन नोटों को ग्वालियर से लाए थे । पुलिस ने 52 वर्षीय जगदीश सिंधी व 55 वर्षीय इशाक फकीर से जो नोट बरामद किए है उनमें दो साै, सौ व पचास रुपए के नोट शामिल है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उनके द्वारा ये नकली नोट ग्वालियर मध्यप्रदेश से आधे दामों में खरीद कर लाए गए थे।


थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए है। जिनके पास नकली नोट हो सकते है और आरोपी नकली नोटों को चलाने के फिराक घूम रहे है। इसके बाद एनईबी थाने के एसआई राजेंद्र प्रसाद व अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। टीम मौके पर पहुंच कर दोनों व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों को पहचान कर आरोपी जगदीश पुत्र गोविंद राम सिंधी निवासी काला कुआं व इशाक पुत्र चंद्र खां फकीर निवासी 1/117 एनईबी दाउदपुर को हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दैारान आरोपियों के कब्जे दो सौ रुपए, साै रुपए सहित पचास रुपए के एक जैसी सीरिज के नंबरों के नकली नोट मिले। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।


20 हजार में खरीदे नकली नोट 
पुलिस ने बताया कि नकली नोट चलाने वाले गिरोह के तार ग्वालियर मध्यप्रदेश से जुड़ा होना सामने आया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सरगना से 20 हजार रुपए के बदले में 40 हजार रुपए के नकली नोट लाए थे। गिरोह का मुख्य सरगना ग्वालियर का होना बताया है। पुलिस की टीमें नकली नोट चलाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में ग्वालियर भेजी गई है।


Popular posts
फैक्ट्री बंद हुई तो 5 माह की गर्भवती भीलवाड़ा से पैदल ही यूपी के लिए निकली, ढाई दिन में जयपुर पहुंची, अब शेल्टर होम में मिली जगह
राजस्थान में 33 हुई मरीजों की संख्या, आज से नहीं चलेंगे निजी वाहन, स्टेट हाईवे बंद
Image
केन्द्र और राज्य सरकारें सात साल या इससे कम की सजा वाले बंदियों को पैरोल पर छोड़ें: सुप्रीम कोर्ट
गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
Image
मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कोरोना मरीज मिला तो सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रामगंज के कर्मचारियों की एंट्री रोकी