गृहिणियों का पारंपरिक खेल... खो-खो में शिवा देवी टीम, रुमाल झपट्टा में संभवनाथ टीम विजेता

उदयपुर | श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ के दो दिवसीय पारम्परिक खेल टूर्नामेंट ‘उल्लास’ 2020 का बुधवार को समापन हुआ। 100 फीट रोड स्थित शुभ मंगल गार्डन में हुए दूसरे दिन के मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों और टीमों ने खिताब के लिए खो-खो, नींबू चम्मच रेस, जलेबी रेस, रुमाल झपट्‌टा में खूब जोर आजमाइश की। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने महिलाओं में खेल के प्रति और रुचि जागृत करने के लिए उल्लास खेल प्रतियोगिता अब से साल में दो बार कराने की घोषणा की।

किस खेल में कौन बना विजेता

खो-खो : पहले स्थान पर शिवा देवी टीम (एसएमएस चैलेंजर्स), दूसरे स्थान पर चंदनबाला टीम (नवकार बहु मण्डल), तीसरे स्थान पर पदमावती टीम (आजाद परिंदे) रही।

रुमाल झपट्टा : संभवनाथ टीम पहले, श्रेयांश नाथ टीम दूसरे और मुनि सुव्रतनाथ टीम तीसरे स्थान पर रही।

नींबू चम्मच रेस : पहले स्थान पर विनीता कण्ठालिया, दूसरे स्थान पर पूनम लोढ़ा और तीसरे स्थान पर अंकिता तलेसरा।

जलेबी रेस : पहले स्थान पर प्रिया जैन, दूसरे स्थान पर भावना चपलोत और तीसरे स्थान पर रुचि वस्तावत रही।

परंपराओं को बचाने के लिए ऐसे खेल जरूरी हैं : डांगी

पूर्व महापौर रजनी डांगी ने कहा कि अपनी परम्पराओं के संरक्षण के लिए इस तरह के खेल उत्सव होना सराहनीय है। पीटीआई शिव शंकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजय लक्ष्मी गलुण्डिया, कल्पना वस्तावत, कुसुम जारोली, मंजू फत्तावत, गरिमा धींग, उर्मिला नागोरी, सुनील मारू आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts
फैक्ट्री बंद हुई तो 5 माह की गर्भवती भीलवाड़ा से पैदल ही यूपी के लिए निकली, ढाई दिन में जयपुर पहुंची, अब शेल्टर होम में मिली जगह
राजस्थान में 33 हुई मरीजों की संख्या, आज से नहीं चलेंगे निजी वाहन, स्टेट हाईवे बंद
Image
केन्द्र और राज्य सरकारें सात साल या इससे कम की सजा वाले बंदियों को पैरोल पर छोड़ें: सुप्रीम कोर्ट
गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
Image
मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कोरोना मरीज मिला तो सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रामगंज के कर्मचारियों की एंट्री रोकी