हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा भारी, 10 पर केस, 4 गिरफ्तार

उदय चौधरी/जयपुर. हथियारों व उकसाने वाले कमेंट्स के साथ खुद की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। पिछले कई दिनों से आ रही शिकायतों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सायबर सेल और क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज करना और उनकी धरपकड़ शुरु कर दी है।


जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में इसकी कमान संभाली है जयपुर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर(क्राइम) अशोक गुप्ता ने। इनकी अगुवाई में महज 3 दिन में शहरके ऐसे 20 से ज्यादा ऐसे लोगों को चिन्हित किया। जिन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड किए।


तीन दिन में पुलिस ने 10 मुकदमा दर्ज कर चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक युवक के कब्जे से हथियार भी जब्त कर लिए। जो उसने फेसबुक पर अपनी फोटो के साथ डाले थे। एडीशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाणा व सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी रख रही है।


पिछले तीन दिन में पुलिस थाना मुहाना, शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, मानसरोवर, झोटवाड़ा, करणी विहार, शिप्रापथ, कालवाड़ व शास्त्रीनगर में 10 मुकदमे दर्ज कर लिए। पुलिस थाना मुहाना, जवाहर नगर व झोटवाड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जवाहर नगर में गिरफ्तार आरोपी राकेश से पोस्ट किया हथियार भी बरामद कर लिया।


सोशल मीडियो पर लाइसेंसी हथियार की फोटो अपलोड की तो निरस्त होगा:



डीसीपी क्राइम योगेश यादव ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार की भी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है तो उसके लाईसेंस को निरस्त करवाने के लिए गृह विभाग को लेटर लिखा जायेगा।


हथियारों के साथ फोटो में ऐसे कमेंट्स भी लिखते है बदमाश:



केस 1:
 झोटवाड़ा थाने में वासुदेवपुरी निवासी मानसिंंह बड़ागांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसने फेसबुक व इंस्टाग्राम हथियार की फोटो के साथ लिखा इतिहास केवल वही रचता है, जिसके मन में कोई जिद होती है।



केस 2: मुहाना थाना इलाके में मदरामपुरा निवासी धर्मराज चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ अलग-अलग एंगल से फोटो खींचकर अपलोड कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। धर्मराज के खिलाफ पहले कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।



केस 3: जवाहर नगर इलाके में टीला नंबर कच्ची बस्ती निवासी राकेश कुमार ने हथियारों के फोटो अपलोड की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके हथियार बरामद कर लिया।



केस 4: करणी विहार थाना इलाके में मां करणी नगर निवासी राजेन्द्र सिंह चिराना ने फेसबुक पर खुद के साथ हथियारों की फोटो अपलोड की थी।



केस 5: सांगानेर सदर इलाके में भाटावाला निवासी प्रेमपाल उर्फ प्रीतम बन्ना ने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करके लिखा यह कहकर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए यह तो महाकाल का भक्त है। महादेव नंगा कर देंगे। रण में मरना यही रणहीर का धर्म है, तलवार कांख में बंदूक हाथ में सिर पर चुंदड़ी साफा यही रणहीर की शान है। आरोपी की तलाश की जा रही है।



केस 6: शिवदासपुरा थाना इलाके में बगरिया निवासी राज मीणा ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर दी।



केस 7: शास्त्री नगर इलाके में नायक कॉलोनी निवासी मोहम्मद रिजवान ने हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की।



केस 8: शिप्रापथ में रहने वाले धौलपुर निवासी कृष्णा अवाना ने हथियार के साथ फोटो अपलोड करके लिखा कि जब जान प्यारी थी, तो दुश्मन हजार थे। अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नहीं है। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरु की।



केस 9: कालवाड़ निवासी लोकेंद्र सिंह उर्फ लक्की ने हथियारों की फोटो के साथ लिखा इंसान सिर्फ आग से नही जलता, कुछ लोग हमारे अंदाज से चल जाते है। मिजाज में थोड़ी सख्ती लाजमी है, लोग पी जाते है अगर समंदर खारा नही होता। 



केस 10: मानसरोवर इलाके में भानू महरौली ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करके लिखा कि बाज कभी कबूतर के साथ उड़ा नही करते।


Popular posts
फैक्ट्री बंद हुई तो 5 माह की गर्भवती भीलवाड़ा से पैदल ही यूपी के लिए निकली, ढाई दिन में जयपुर पहुंची, अब शेल्टर होम में मिली जगह
राजस्थान में 33 हुई मरीजों की संख्या, आज से नहीं चलेंगे निजी वाहन, स्टेट हाईवे बंद
Image
केन्द्र और राज्य सरकारें सात साल या इससे कम की सजा वाले बंदियों को पैरोल पर छोड़ें: सुप्रीम कोर्ट
गुलाबी नगरी में नाटकों को निगल गया काेरोनावायरस, रवींद्र मंच में अंदर लटके पर्दे सूने और उदास, अंधेरे मंच को रोशनी का इंतज़ार
Image
मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में कोरोना मरीज मिला तो सरकार ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में रामगंज के कर्मचारियों की एंट्री रोकी